INDIA में पिछले लगभग दो महीनों से देशभर मे लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिनके बारे मे सभी अलग अलग राजनैतिक दलों ओर उनके प्रतिनिधियों के अलग अलग मत हैं क्योंकि कोई कहता हैं की INDI Alliance जीतेगा तो जबकि देशभर की आम जनता के माहौल को देखते हुए लग रहा हैं की फिर से एक बार भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता मे वापसी करने वाली हैं ओर इसीलोए विपक्षी दल शायद घबरा कर एसी मूर्खताभरी बयानबाजी कर रहे हैं। कुछ लोग जो खुद को राजनैतिक दलों से जुड़ा हुआ ना बताकर काम ऐसे करते हैं की कोई अंधा भी बात दे की ये भी राजनैतिक दल से संबंध रखते हैं परंतु दिखते खुद को राजनीति से दूर हैं। Prashant Kishor भी एक Political Expert हैं जो बहुत बार गाहे बगाहे किसी ना किसी News Channel पर अपने Opinion रखते नजर आ जाते हैं।
“अबकी बार 400 पार ” का नारा सफल होगा या नहीं ?

इस बार जब से 2024 मे चुनावों का माहोल बनना शुरू हुआ था तब से ही भाजपा नारा लगा रही थी की ” अबकी बार 400 पार ” इस नारे के ऊपर बार बार अलग अलग नेताओं की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं, कोई इसे भाजपा ओर प्रधानमंत्री मोदी जी का अहंकार बता रहा हैं तो कोई सच , सबकी इसके बारे मे अलग अलग राय हैं, परंतु जब से राम मंदिर का पुनर्निर्माण 530 सालों के बाद मोदी जी के सानिध्य मे हुआँ तब से देश की आम जनता का भी शायद यही विचार है तभी तो अगर समाचार पत्रों ओर News Channel पर आने वाले राजनैतिक वाद – विवाद मे ना ध्यान देकर अगर सीधे जनता के बीच जाकर वातावरण को समझने की कोशिश करोगे तो समझ मे आएगा की भाजपा ने जो 400 पार का नारा दिया था वो बिल्कुल अक्षरस सत्य हैं, देश की आम जनता केवल Ram Mandir के नाम पर नहीं जो मोदी जी ने देश के लिए पिछले 10 सालों मे किया हैं उस के आधार पर देश की आम जनता ने मोदी को अपने दिल मे बसाया हैं ओर दुबारा भी सरकार पूर्ण बहुमत से या रही हैं।
PM Narendra Modi ने ऐसा क्या किया जो जनता ने उन्हे इतना सम्मान दिया ।
अगर बात मोदी जी के पिछले 10 सालों के काम की तो उन्होंने देश के लिए वो किया हैं जो शायद और किसी प्रधानमंत्री ने पहले नहीं कियाँ, विदेश नीति देश की इतनी सुदृढ़ हुई हैं की कभी जो पाकिस्तान हमे आँख दिखाता था आज वो भीख मांगने की कगार पर खाद्य हैं और इसमे मोदी सरकार के द्वारा लिए गई कुछ राष्ट्रहित मे फैसले उत्तरदायी हैं।
देश के अंदर एक तबका ऐसा हैं जिसे मोदी जी से हमेशा से समस्या रही हैं ओर ये अभी इनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से नहीं जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब से हैं। समाचार पत्रों या News Channel में आपने भी कई बार पढ़ या सुना होगा की मोदी जी ने देश को व्यापारियों के हाथों बेच दिया हैं या ये अरबपति व्यापारियों का साथ देते हैं अदानी का नाम बार बार लेकर मोदी जी पर जबानी हमले बहुत बार किए गए जबकि उन्हे चौकीदार चौर हैं तक बोल दिया गया परंतु अगर आप मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब के उनके द्वारा किए गए Industries के लिए कार्य आज देश ओर गुजरात के विकाश मे कारगार साबित हुए हैं।
Prashant Kishor ने कहा BJP सत्ता मे आएगी 300 से ज्यादा सीट के साथ मे –
Prashant Kishor इस भविष्यवाणी पर विपक्ष बार बार लगातार निशाना साध रहा हैं की प्रशांत किशोर मोदी से मिला हुआ हैं ओर तभी ये भाजपा की जीत बात रहा हैं। विपक्ष को ये बात समझ मे अभी तक आई नहीं हैं या फिर उन्हे शायद चुनावों के बाद जब 4 june को भाजपा सरकार लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर आएगी उसके ऊपर आरोप लगाने के लिए ओर EVM पर उंगली उठाने के लिए ये नौटंकी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की पहले भी कई राजनैतिक भविष्यवाणीय सही हुई हैं ओर ये तो सच होनी ही हैं मोदी जी फिर से एक बार इस देश की सेवा करने के लिए तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे ।
जय हिन्द जय भारत