आज सम्पूर्ण विश्व इस महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी ने विश्व की बड़ी-बड़ी महा शक्तियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। धीरे – धीरे ये महामारी भारत में भी अपने पैर पसार रही हैं। भारत सरकार ने इस बीमारी को कंट्रोल में करने के लिए हर यथासंभव प्रयास किए हैं, परन्तु फिर भी कुछ जाहिल मूर्ख ऐसे हैं जिन्हें देश की कोई चिंता नहीं है या फिर उन्हें सिर्फ भारत सरकार ओर प्रधानमंत्री जी से समस्या होने के कारण बिना देश ओर समाज की परवाह किए वो लोग इस महामारी को जान बूझकर आगे भी फैलाने का प्रयत्न कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में एक मरकज में एक मूर्ख मौलाना के निर्देशन में देश को बदतर हालात में लेे जाने के लिए एक बहुत ही भयंकर षडयंत्र रचा गया। जिसने देश को पिछले 5 दिन में दुगुने से ज्यादा कॉरॉना पॉजिटिव मरीज दे दिए, इतना कुछ हो जाने के बाद भी कुछ राजनेता ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो इन जाहिल मूर्खो ओर उनके द्वारा की गई कुछ नीच हरकतों का अब भी समर्थन कर रहे हैं।
कोरोना महामारी
तब्लीगी जमात के पॉज़िटिव मरीजों की संख्या दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही है जो कि देश के लिए एक बहुत बड़े संकट कि चेतावनी हैं अगर इनको जल्दी ही पाबंद नहीं किया गया तो ये इस बीमारी को इस देश में बहुत बुरी हद तक फैला देंगे। पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों पर जान बूझकर थूकना उनके गले पड़ना ये सब उस बात के संकेत हैं कि ये लोग जान बूझ कर इस बीमारी को फैलाना चाहते हैं।
इस संकट कि घड़ी में कुछ राज्य सरकार भी ऐसी हैं जो या तो इनका पक्ष लेे रही हैं या फिर इन पर त्वरित कार्यवाही करने से डर रही है। रविवार दोपहर के बाद से राजस्थान की सरकार ने तब्लीगी जमात के पॉज़िटिव मरीजों की अलग से सूची देना बंद कर दिया हैं, ये किस बात की ओर संकेत करते हैं?? क्या ये लोग इनको छुपाना चाह रहे हैं या फिर इसके पीछे कोई ओर कारण भी हैं??
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की एक अतिनिच हरकत दुनिया ने थोड़े दिन पहले देखि हैं जिसमें उसने रातो रात यूपी ओर बिहार के कामगारों को माइक से अनाउंस करवा कर दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया। भारत सरकार इस बीमारी से निपटने ओर देश की एक गरीब तबके की भोजन पानी की व्यवस्था करने में जी जान से जुटी हुई हैं लेकिन फिर भी कुछ महामूर्ख लोग उनका इस संकट कि घड़ी में साथ देने की बजाय उनका बेवजह विरोध करने में लगे हैं।
देश को इस समय हमारे ओर आपके साथ की जरूरत हैं ना हमारे बेवजह विरोध की तो आओ मिलकर इस संकट कि घड़ी में देश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को इस संकट से निकालने का संकल्प लेते हैं ओर हम 130 करोड़ हैं हमारा संकल्प ओर एकजूटता ही हमारी शक्ति हैं।
जय हिन्द जय भारत।
अज्ञात की कलम से