Congress के राजकुमार ने फिर से देश के अंदर माहोल बिगाड़ने के लिए दो देश वाला बयान दिया हैं। इन नमूनों को क्या कहा जाए अब, जब देखो तब बौखलाए हुए कुछ भी मुंह से गंदगी बोलते रहते हैं।
हिंदू और हिंदुत्ववाद, इन शब्दों को लेकर राहुल गांधी शायद गहन चिंतन में चले गए हैं तभी तो इन्हे हर जगह केवल हिंदू और उसकी विचारधारा ही नजर आ रही हैं। किसी के परिवारिक प्रेम को हिंदू और हिंदुत्ववादी में बांटकर आखिर साबित क्या करना चाहता हैं??
Rahul Gandhi ने फिर उगला जहर अपने भड़काऊ भाषण में।
इस घटना के तुरंत बाद वायरल वीडियो में दुख रहे बुजुर्ग और युवक को इस बात का आभास हुआ कि उनके वार्तालाप को Social Media Plateform पर एक नेता ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रयोग किया हैं तो उन्होंने खुद सामने आकर इस बात से पर्दा हटाया की वह उनका मिलने जुलने का तरीका हैं और उसका किसी ने वीडियो बना कर डाल दिया।
इनकी बोखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की राहुल गांधी के पास अब हिंदुओ के खिलाफ बोलने के अलावा कोई और काम नही बचा हैं। इनकी हिंदू विरोधी भावना अब इनकी खुद को पार्टी के लोगो ने हो बाहर निकालनी शुरू कर दी हैं।
Punjab के Congress Party के अध्यक्ष Sunil Jakhad ने एक भाषण में बोला को Captain Amrinder Singh के Resign करने के बाद जब Punjab के नए Chief Minister के लिए चुनाव हुए तब उन्हे सबसे अधिक मात्रा में विधायको का समर्थन मिला था परंतु फिर भी उनके हिंदू होने पर और पंजाब सिक्ख बाहुल्य राज्य होने के करना किसी सिक्ख जट्ट को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया।
जब उस व्यक्ति को उस राज्य में पद दिया नही जा सकता सरकार में तो उसे फिर वहां पर रखा हो क्यों गया हैं??
कुछ दिनो पहले रायपुर में एक सभा में राहुल गांधी ने फिर से देश में बंटवारे की बात कर दी और देश को दो टुकड़ों में बांटा हुआ बता दिया।
Rahul Gandhi ने अपने भाषण में कहा कि देश को अब दो टुकड़ों में बांट दिया गया हैं, एक हिस्से में सारे अमीर लोग हैं और दूसरे हिस्से में गरीब आम जनता।
इस बंदे को अपने आप की जांच करवानी चाहिए इसे ये तक नही पता होता हैं की आखिर ये खुद कह क्या रहा हैं??
“लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देकर देश की महिलाओं को बहलाने वाली प्रियंका गांधी ने कांग्रेस शासित राज्य में एक मूक बधीर बालिका के साथ हुए अन्याय पर कोई निर्णय क्यों नही किया?? राजस्थान सरकार उस मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं परंतु फिर भी इनके मुंह से जबान तक नही निकली और बात करती हैं लड़की के लिए लड़ने की।
Congress के Chunavi Stunts
ये केवल एक चुनावी स्टंट था जो उत्तरप्रदेश की महिलाओं को गुमराह करने के लिए किया गया था। उत्तरप्रदेश में पिछले दिनों जब शिक्षक भर्ती में में पेपर लीक मामला हुआ था तब प्रियंका गांधी योगी, आदित्यनाथ के विरुद्ध काफी भाषणबाजी कर रही थी परंतु जब राजस्थान के Paper मुद्दे की बात आती हैं तो पूरी कांग्रेस चुप हो जाती हैं।
यही इनकी दोगलापन्ती हैं।युवाओं को मूर्ख बनाकर केवल सत्ता में आने का रास्ता ढूढने हैं। किसानों के हित की बात करने वाले राहुल गांधी से जब रायपुर के किसानों ने मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्हे मिलने तक नही दिया गया।
इन किसानों को वहां की कांग्रेस सरकार पर आरोप हैं की सरकार ने की जमीनों को भूमि अधिग्रहण के नाम पर हासिल तो कर लिया परंतु किसानों को न तो मुआवजा दे रही हैं और ना ही उन्हें रहने के लिए दूसरी जमीन।
यह मुद्दा बहुत संवेदनशील हैं और कांग्रेस के नेता इसे छुपाकर रखना चाहते हैं,परंतु मीडिया और Social Media के माध्यम से अब यह मुद्दा देश की जनता जानती हैं।
जनता यह हकीकत जान चुकी हैं की Congress केवल मूर्ख बनाकर Vote हासिल करना चाहती हैं इसके अलावा यह आम जनता के लिए कोई काम नहीं करना चाहती हैं।
चुनाव पास में आते ही इन्हे जब कोई और मुद्दा नहीं मिला तो योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध हिंदू वाला षड्यंत्र रच दिया। हिंदू धर्म से आखिर ये परिवार इतनी नफरत क्यों करता हैं?
राहुल गांधी ने संसद में अभी कुछ दिनो पहले अपने भाषण में ये कहा था की वर्तमान सरकार की विदेश नीति के कारण चीन और पाकिस्तान नजदीक आ गए हैं।
इनकी इस बात का खण्डन एक पुराने कांग्रेसी नेता जो कांग्रेस सरकार में मंत्री पद पर भी काम कर चुके हैं,उन्होंने किया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ये केसे भूल गए की चीन और पाकिस्तान 1960 से ही नजदीक हैं। यह उनके परनाना की ही राजनीति का परिणाम था की चीन और पाकिस्तान नजदीक हो गए थे।
Rahul Gandhi अक्सर हिंदूविरोधी ताकतों का समर्थन करते नजर आते हैं। जब NCR और CAA के विरोध में दिल्ली में आंदोलन चल रहा था उस समय वहां पर मंच पर से भाषणों के द्वारा हिंदू और राष्ट्र विरोधी भाषण दिए गए जिनका समर्थन पूरी कांग्रेस पार्टी ने किया था और जो नारे लगाने वाले हैं आज अधिकांश कांग्रेस के नेता हैं।
उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई ऐसे लोगो को प्रत्याशी बनाया हैं जो खुलेआम हिंदुओ को धमकी देते हैं ओर आज कांग्रेस हिंदू और हिंदुत्ववाद को अलग अलग बताकर हिंदुओ में आपस में लड़ाई करवा कर खुद को उत्तरप्रदेश की राजनीति में वापिस लाना चाहते हैं।
संसद के अंदर और बाहर भी कई रैलियों में Rahul Gandhi का चीन से प्रेम बहुत बार दिखाई दिया हैं।
पहले भी कई बार चुनावी रैलियों में इसका जिक्र ये कर चुके हैं।
Congress की विचारधारा Anti-hindu क्यों हैं हमेशा से??
चुनावो में हिंदुओ को मूर्ख बना कर लूटने की इनकी पुरानी राजनीतिक चाल हैं। राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव हुआ था उस समय पर राहुल गांधी ने भाषण में एक चुनावी रैली में कहा था की कांग्रेस की सरकार आने के बाद 10 दिनों के अंदर अंदर किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
बात तो 10 दिन की हुई थी परंतु अब तो राजस्थान में 3 साल से कांग्रेस सत्ता में हैं और इनके कार्यकाल में कर्ज माफ का तो पता नही पर किसानों को बिजली का अधिक चार्ज लगा कर कांग्रेस अपना खजाना जरूर भर रही हैं।
किसानों का न तो कर्ज माफ किया गया बल्कि कई जहाज पर कुछ लाखों के लोन के बदले किसानों की करोड़ों की जमीन को जरूर कांग्रेसी नेताओ ने राजनीति कर के अपने पक्ष में कर लिया।
Reet मामले में पूरा राजस्थान जानता हैं की खुलेआम सरकार ने घोटाला किया हैं, तत्कालीन शिक्षा मंत्री और उसका बेटा इस घोटाले में शामिल थे ये भी सरकार जानती थी परंतु कोई उचित कार्यवाही नही हो रही हैं।
एक फौजी के इसके खिलाफ आवाज उठाने के बाद से इसकी जांच का दिखावा किया जा रहा हैं। जब Reet का Paper परीक्षा से दो दिन पहले ही विधार्थियों के पास आ गया था तो अब तक इस परीक्षा को रद्द क्यों नहीं किया गया??
देश में हमेशा लूटमार मचाने वाली पार्टी कभी भी देश के हित में काम नहीं कर सकती हैं। राहुल गांधी के चीन के सरकारी कर्मचारियों से मिलने की पहले भी कई बार अफवाह उड़ चुकी हैं। राहुल गांधी का चीन से क्या संबंध हैं जो ये उसकी इतनी पैरवी करते रहते हैं। इस बात पर सरकार को जांच करनी चाहिए और गांधी परिवार के ऊपर जितने भी मुकदमे हैं उनकी किसी एसे ईमानदार अफसर से जांच करवानी चाहिए जो बस वर्दी के लिए काम करता हो ना की किसी नेता और पैसे के लिए।
जय श्री राम🙏🙏
जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳
Facebook – @sanataniIndian
Instagram – @sanataniindian
YouTube – @Sanatani Indian
Website – www.sanataniindian.com