Congress Family and Pt Jawahar Lal Nehru/गांधी परिवार की वास्तविकता क्या हैं? क्या ये हिंदू हैं भी??/Congress/India

बहुत दिनों से एक लेख लिखने की मन में थी वो भी सबूत के साथ की आखिर कांग्रेस जो की एक परिवार की Political party हैं। इस Party के परिवार ने भारत के आम जनता को केसे सालो से मूर्ख बनाया हैं, आज के लेख में उसी के बारे में बात करने वाले हैं। 

कुछ congress के लोगो को शायद ये लेख जरा भी पसंद नही आए परंतु जनता के सामने इस परिवार की हकीकत लाना जरूरी हैं नही तो ये सालो साल इस देश की जनता को एसे ही मूर्ख बनाते रहेंगे।
Congress हमेशा से ही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं चाहे फिर वह Jawaharlal Nehru का China को हिंदुओ का सबसे प्रमुख धार्मिक क्षेत्र Mount Kailash और उसके साथ की लाखो एकड़ जमीन बेचना हो या फिर Hindu बन कर Vote लेकर भगवान श्री राम और Ramayana को ही काल्पनिक सिद्ध करने की कोशिश हो।
आज के इस लेख में हम इन सभी मुद्दों पर बात करेंगे।
जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi की उन्ही के Bodyguards ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, तब उनकी मौत के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi ने मंच से यह कहा था की “अगर कोई बड़ा पेड़ गिरता हैं धरती हिलती तो हैं ही, 
इस बात से उन्होंने भारत में Indira Gandhi की मौत के बाद हुए सिक्खों के नरसंहार को इन्ही शब्दो में बयान कर दिया था।

What Happened after Indira Gandhi Death

Rajiv Gandhi के लिए जो 1984 के दंगो में हजारों सिक्ख मारे गए थे वो बस पेड़ गिरने के कारण धरती का हिलना मात्र था। यह तो सोच थी इस परिवार की देश की जनता के लिए।
आज जब इनकी राजनीति खत्म होने के कगार पर हैं और आए दिन जनता उनको सरेआम बेज्जत करते रहती हैं तो फिर वही उनका पुराना तरीका hindu बन कर जनता को मूर्ख बनाना, शुरू हो चुका हैं।

ऊपर जो Photo हैं उसमे आप साफ साफ देख सकते हैं की Indira Gandhi की मृत्यु के बाद उनके शव के ऊपर उनके बेटे Rajiv Gandhi और आज जो जनेऊ धारी ब्राह्मण बने हुए हैं Rahul Gandhi ये दोनो बाप बेटे कलमा पढ़ रहे हैं।

किस तरह से देश की मासूम जनता को धर्म के नाम पर मूर्ख बना कर इस परिवार ने सत्ता प्राप्त कर के राज किया हैं देश पर और इस देश को हमेशा से लूटते आए हैं।
Jaipur के Nahargadh के खजाने को इसी indira gandhi ने लूटा था जिसका आज तक कोई सरकारी रिकार्ड नहीं हैं की अरबों रुपए का खजाना आखिर गया कहां??
Rahul Gandhi अगर हिंदू होते तो क्या अपनी दादी के मृत शरीर के साथ कलमा पढ़ते??.
यह छोटी सी बात जब इस देश की जनता को समझ आ जायेगी न की जो इंसान वास्तविक में हिंदू न होकर हिंदुत्व पर ज्ञान दे रहा हैं, यह वास्तविकता में एक चलाया मात्र हैं।

यह दूसरी तस्वीर Priyanka Gandhi किए हैं ही आज के समय में देश के अंदर जगह जगह बने मंदिरों में जाकर खुद को हिंदू होने के प्रमाण पेश करने की कोशिश करती हैं परंतु यह तस्वीर साफ साफ बता रही हैं की यह कोई हिंदू नही बल्कि मुस्लमान हैं और जनता को धर्म की आड़ में मूर्ख बना रहे हैं दोनो भाई बहन।

Rahul Gandhi ne Hindu or hindutvavadi par kya kaha or kyon kaha??

जब Priyanka Gandhi के पति ने Congress के शासन में देश के अंदर किसानों की जमीनों को कोडियो के भाव खरीद कर उनको बेघर कर दिया तब कहां गई थी इस परिवार की किसानों के प्रति आदर वाली सोच।
ये लोग सिर्फ किसानों की भावनाओ के साथ खेलकर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं। इससे ज्यादा इन्हे आम जनता या किसानों की कोई फिक्र नहीं हैं।
Congress के चमचे इसकी नाक को Indira Gandhi की नाक के समान बताकर देश को मूर्ख बना रहे हैं। नाक मिलने से क्या होगा?? देश की सत्ता थोड़ी सौंप देंगे इन देशद्रोहियों को??
Rajiv Gandhi की जब मृत्यु हुई थी तब देश की सुरक्षा एजेंसियों ने उनके शव के टुकड़ों की शिनाख्त करने के लिए उनकी पत्नी Soniya Gandhi से उनके बेटे Rahul Gandhi के DNA की मांग जब की गई तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया था, आखिर उसका कारण क्या था??
Soniya Gandhi देश से क्या छुपा रही हैं?? क्या Rahul Gandhi उनके पती की औलाद नहीं हैं?? 
नहीं तो पिता के शव की शिनाख्त करने के लिए बेटे के DNA Sample देने में किसी को क्या दिक्कत हो सकती थी??
महारानी Lakshmi Bai जैसी वीरांगना के शौर्य को दबाने के लिए इस परिवार ने क्या क्या नहीं किया?? 
जो क्रांतिकारी वास्तविकता में देश की आजादी चाहते थे उन्हें वो सम्मान आजादी के बाद नही मिला जिसके वो हकदार थे। 

रानी लक्ष्मी बाई की यह फोटो जो उस समय के अमेरिकी अखबार में छपी थी उसको क्यों दबाया गया?? इतिहास से पुराने कई अखबारों को निकाल कर हिंदू धर्म और भारत देश की बुराई जिसमे की गई हो से समाचार पत्र तो बाजार में खूब निकलते एक Congress सरकार के समय तो फिर देश के इन वीरों के सम्मान में लिखे गए लेखों को क्यों जनता के सामने नहीं लाया गया?? 

तथ्य छुपाए क्यों गए थे?? 

Dark Side Of India’s first Prime Minister Pt Jawahar Lal Nehru

Jawahar Lal Nehru ने जब China को देश की जमीन को बंजर बताकर बेच दिया था और फिर देश की जनता को अपने बहकावे में लेकर अपने स्वार्थ सिद्ध कर लिए थे।
आजादी के आंदोलन में सबसे मुख्य किरदार निभाने वाले Subhash Chandra Bose को आखिर समय में छुप कर क्यों दिन बिताने पड़े थे?? 
आखिर उनको मारने की कोशिश क्यों की गई थी??
भारत में बहुत से लोगो को एसे संदिग्ध विमान हादसे में मौत हुई हैं, सुभाष चंद्र बोस से लेकर वर्तमान में जनरल बिपिन रावत की मौत ही क्यों न हो, सब संदेह भरी मौत हैं।

भारत का 1947 में विभाजन Congress ने Mahatma Gandhi के साथ मिलकर रचा था। इन्हीं की वो गंदी करतूत थी जिसके कारण एक देश दो टुकड़ों में बंट गया था।

अंग्रेजी हुकूमत ने तो द्वितीय विश्व युद्ध में उनकी सहायता करने के बदले भारत की आजादी देने के लिए पहले ही हां कर दी थी फिर देश के दो टुकड़े करने की क्या जरूरत पड़ गई थी??
भगत सिंह जैसे सपूतो को सरेआम कोड़े मारे गए फिर उनकी कोड़े खाते हुए की फोटो समाचार पत्रों में छपी ताकि कोई और फिर भगत सिंह जैसी हरकत करने की कोशिश न करे, परंतु देश का माहोल बदल चुका था देश के अंदर आजादी के लिए एक नही लहर दौड़ गई थी जिसे फिर अंग्रेजी हुकूमत ने इन गांधी और नेहरू जैसे लोगो के साथ मिलकर दबा दिया।
हमारी कोशिश रहती हैं की भारत के वास्तविक इतिहास को आप सब के सामने लाया जाए और देश की आम जनता को इन राजनीतिक गिद्धों के षड्यंत्र से बचाया जा सके।
जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *