भारत में हर प्रकार के लोग रहते है। भारत में रहने वाली आबादी का अधिकतर हिस्सा एक दूसरे से पूर्णतया भिन्न होता हैं। यहां जगह जगह पर धर्म भाषा और विचार परिवर्तित हो जाते है।
संसार में पाए जाने वाले हर एक धर्म को मानने वाले इस भारत देश में रहते है। हर राज्य में मुख्य भाषा परिवर्तित हो जाती हैं। जहां उत्तर भारत में हिंदी बहुतायत से बोली जाती हैं तो दक्षिण भारत में कन्नड़, तमिल और तेलगु जेसी भाषाओं का बोलबाला हैं।
Drugs In Bollywood
भारत का सिनेमा भी दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं, बॉलीवुड और दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री अलग अलग फिल्मे बनाती हैं। आपको जानकर ताजूब होगा की भारत में एक साल में सबसे ज्यादा फिल्मे बनती हैं, भारत से ज्यादा फिल्मे किसी भी अन्य देश में नही बनती हैं।
पिछले 2 से 3 सालो में भारत की मनोरंजन उद्योग के कई लोग नशे के कारण लाइमलाइट में आए हुए हैं।
जून 2020 में बॉलीवुड के एक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके खुद के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिला था। जब सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी उस समय बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पकड़ में आई थी।
बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे और देश की मीडिया में भी इस मामले को बहुत जोर शोर से दिखाया गया था।
2020 के बाद में NCB बॉलीवुड पर अपनी नजरे गड़ा के बैठे थे। बॉलीवुड स्टार्स की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत मिलने पर NCB ने अपनी जांच लगातार चालू रखी और पिछले एक साल में बॉलीवुड से जुड़े कई लोग इस नशे के कारोबार और नशे के सेवन से जुड़े पाए गए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया था जिसके बाद उसे काफी समय तक जेल में भी रहना पड़ा था और उस पर पुलिस जांच भी हुई थी।
#aaryankhanarrest
NCB अपनी जांच निरंतर जारी रख रही हैं और पिछले एक साल में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे ड्रग्स के केस में फंस चुके हैं और उन्हें NCB के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े हैं।
अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा एक क्रूज पर अपने कुछ दोस्तो के साथ पार्टी करते पाया गया।
NCB को अपने सूत्रों से सुचना मिली थी कि मुंबई से एक क्रूज शिप निकला हैं जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर समुद्र में ड्रग्स पार्टी करने वाले हैं। महाराष्ट्र NCB की टीम ने जब इस क्रूज पर तलाश की तो वहां शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी अपने कुछ दोस्तो के साथ मिला जिसके बाद उसे भी उसके दोस्तो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Aaryan Khan Drugs Case
आर्यन खान और उसके दोस्तो से NCB को ड्रग्स की पुड़िया मिली और उन लोगो ने गलती स्वीकार करते हुए माना कि वे लोग शौकिया तौर पर कभी कभी ड्रग्स ले लेते है।
NCB की टीम ने आर्यन खान और उसके दोस्तो को गिरफ्तार कर के पुलिस कस्टडी में भेज दिया जिसके बाद उन पर कार्यवाही हुई और उन्हें आगे की कोर्ट की तारीख तक आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया।
जब आर्यन खान का नाम इस केस में सामने आया तो सोशल मीडिया पर देश की जनता दो धड़ों में बंट चुकी थी।
कुछ लोगो इसे NCB की ईमानदारी का परिणाम ओर सही निर्णय बता रहे थे तो वहीं एक दूसरा हिस्सा ऐसा भी हैं जो इसे NCB और केंद्र सरकार की शाहरुख खान के खिलाफ साजिश बता रहा हैं।
हो क्या रहा हैं ये देश में?? एक नशेड़ी नशे के समान के साथ पकड़ा गया और उसने खुद स्वीकार किया की वो ड्रग्स लेता हैं और ये उसकी गलती हैं। आर्यन खान ने NCB से वादा किया हैं कि आगे वो कभी भी ड्रग्स का सेवन नही करेंगे।
जनता मूर्ख हैं या जान बूझकर मूर्ख बनती है ??
ऐसा लगता हैं की भारत के लोगो को मानसिक गुलामी करने की आदत हो गई हैं तभी तो गलत बातो का भी समर्थन करते हैं क्योंकि ये उनके पसंदीदा फिल्म स्टार से संबंधित मामला हैं।
कोई इंसान अगर गलती करता हैं तो उसे दंड मिलना जरूरी हैं चाहे वह फिर कोई भी हो, देश की NCB ने ये साबित कर दिया कि अगर ईमानदारी से काम किया जाए ना कि किसी नेता कि चमचागिरी तभी ऐसे साहसिक निर्णय ले सकते हैं।
NCB के अफसर वानखेड़े साहब को लगातार धमकियां मिल रही हैं, बड़े बड़े नेता उसे नौकरी से निकलने को धमकी दे रहे हैं परंतु फिर भी वह ईमानदारी से अपने फैसले पर कायम हैं।
शाहरुख खान अभिनेता हैं और देश की जनता उसे प्यार करती हैं तो इसका मतलब ये तो नही को अगर शाहरुख खान या उसके परिवार वाले कोई गलत काम करे तो वो भी सही मान लिया जाए🤔🤔
आर्यन खान की जगह अगर कोई और होता न तो इनको कोई फर्क की पड़ता। कुछ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और बड़े बड़े अभिनेता आर्यन खान को 23 साल का एक बच्चा बताकर उस पर NCB द्वारा जुल्म करने की बात कर रहे हैं।
बड़े ही प्यार से ये पैसे वाले लोग देश की आम जनता का दिमाग घुमा कर उनसे अपना फायदा निकलवा लेते हैं।
सोशल मीडिया पर जो कैंपेन अभी आर्यन खान और शाहरुख खान के सपोर्ट में चल रहे हैं ये बहुत बड़े खेल का हिस्सा हैं।
ये लोग धीरे धीरे बहुत ही सॉफ्ट तरीके से देश की आम जनता के दिमाग में ये बात बेटा देंगे को आर्यन खान तो एक मासूम बच्चा हैं वो तो अभी बस 23 साल का हैं, उसके बाप से बदला लेने के लिए उसे फंसाया गया हैं।
लोग फिल्म सितारे को ही अपना सबकुछ मान बैठे हैं, अगर ये गलत भी हो तो फिर भी लोग इनका समर्थन करेंगे जो की बहुत ही गलत हैं।
इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी इस देश में मौजूद हैं, जो इसे शाहरुख खान के मुस्लिम होने के कारण जान बूझ कर आर्यन खान को फंसाना बता रहे हैं।
भाई क्या उसे क्रूज पर केवल आर्यन खान को पकड़ा था NCB ने?? नही ना,
वहां पर जो लॉग थे वो किसी धर्म के कार्य में शामिल नहीं होने गए थे, वे वहां पर नशा करने गए थे और इस बार नशा करते हुए पकड़े गए इसलिए ये हंगामा हुआ।
इससे पहले भी पता नही उन लोगो ने कितनी बार ऐसी ही ड्रग्स पार्टी की होंगी।
Shahrukh Khan Played Dirty Politics to Release His Son From Drugs Case
जैसे की हम सब जानते हैं हम सब भारत की जनता दो धड़ों में पहले से ही बंटे हुए हैं। एक धड़ा जिसे वामपंथी कहा जाता है या फिर अंग्रेजी में लेफ्ट विंग और दूसरा धड़ा है राइट विंग वालों का जो सही चीज का समर्थन करते हैं।
वामपंथी हमेशा गलत चीजों का ही सपोर्ट करते रहे है। यह आज से नहीं काफी सालों से करते आए हैं। अभी आर्यन खान के केस में भी हम सब ने यह देखा है कि यह लोग फिर से एक्टिव हो गए हैं।
जिसे संदिग्ध परिस्थितियों में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया उसे एक मासूम सा बच्चा बताकर, जो कि एक सुपरस्टार का बेटा है और मुस्लिम है जिसके कारण उसे परेशान किया जा रहा है।
यह बहुत गलत है नशा करने वाले का कोई धर्म नहीं है वह हिंदू है या वह मुस्लिम है या वह सिक्ख है चाहे वह ईसाई है। इस चीज से अब कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि वह किस धर्म से संबंध रखता हैं अगर वह इंसान नशा करते हुए सबूतों के साथ पकड़ा गया हैं तो उस पर कार्यवाही होनी जरूरी है।
आर्यन खान के केस में अगर उचित कार्यवाही नही होती हैं तो युवा वर्ग में क्या संदेश जाएगा। भारत के युवा की सोच कुछ इस तरह से भी हो सकती हैं” की अगर एक सुपरस्टार का बेटा नशा कर सकता हैं तो में भी कर सकता हूं, अगर उसे नशा करते हुए पकड़ने के बाद कुछ सजा नही होती हैं तो मतलब कानून की कोई कमजोरी होगी,जिसका फायदा में भी उठा सकता हूं अगर कभी भविष्य में ऐसी स्तिथि में जाता हूं तो।”
मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है आप लोग थोड़ी इसमें मेरी सहायता कीजिए🤔🤔 अगर आर्यन खान की जगह बीजेपी के किसी बड़े नेता का बेटा या फिर देश के बड़े उद्योगपतियों में से किसी के भी परिवार वाला अगर इस केस में आर्यन खान की जगह पर होता??
तो क्या फिर भी आज जो लोग आर्यन खान का सपोर्ट कर रहे हैं, शाहरुख खान का सपोर्ट कर रहे हैं क्या वे लोग उनका सपोर्ट करते??
नहीं, कभी नहीं करते,
क्योंकि उनको किसका समर्थन करना है उसके लिए उन्हें आगे से निर्देश मिलते हैं कि किस मुद्दे पर इन लोगों को सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाना है, और किस मुद्दे पर नहीं,
आजकल तो बहुत सी आईटी सेक्टर की कंपनियां ऐसी हैं जो ऐसे कैंपेन चलाने के लिए बड़े पैसे लेती है और बड़े ही आसान तरीके से लोगों का माइंड वाश करती हैं।
जब संजय दत्त टाडा केस में फंसे थे। उस समय में भी ऐसा ही एक अभियान चलाया गया था तो जिसमे सारे बॉलीवुड वाले एक जगह इक्कठा हो गए थे, समाचार पत्रों रेडियो और टेलीविजन मीडिया के माध्यम से लोगों के दिमाग में यह बैठा दिया गया था कि संजय दत्त एक बहुत ही शरीफ इंसान हैं। उसने आतंकवादियों का साथ नहीं दिया है और ना ही उसके पास हथियारों की कोई जानकारी थी उसके घर में किसी ने जबरदस्ती उसे फंसाने के लिए चोरी के उद्देश्य से रख दिए होंगे
Why Shahrukh Khan Fan’s and Minister Of Maharashtra Govt Raised Questions Against Samir Vaankhede’s Character??
जबकि सारे सबूत उसके खिलाफ थे। माफिया से जुड़े एक बड़े डॉन के साथ उसके संबंध थे। जब यह पैसे वाले लोग संजय दत्त जैसे बम ब्लास्ट के अपराधी को भी पैसे के दम पर निर्दोष साबित करवा सकते हैं या फिर उसका समर्थन कर सकते हैं, तो फिर आर्यन खान तो नशे के केस में ही पकड़ा गया है🤔🤔
जहां तक मेरी जानकारी हैं बॉलीवुड के अंदर नशा कोई नया नहीं है। आर्यन खान से पहले भी कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे ड्रग्स लेते पाए जा चुके हैं। करण जौहर की पार्टी का एक वीडियो आप में से बहुत से लोगों ने देखा होगा जिसमें बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे के किसी हाउस पार्टी में नशे में धुत्त थे और ऐसा ही एक वीडियो एकता कपूर की पार्टी का भी वायरल हुआ था जिसमें टेलीविजन जगत से जुड़े कई बड़े सितारे नशे की हालत में पाए गए थे।
सुनील शेट्टी, रितिक रोशन जेसे बड़े सितारे सोशल मीडिया पर आर्यन खान की गिरफ्तारी का विरोध खुलेआम कर रहे हैं।
सलमान खान हिरण का शिकार करने के मामले में और फुटपाथ पर सो रहे लोगो पर गाड़ी चढ़ने के मामले में आज तक न्यायलय के चक्कर काट रहे हैं।
सारा बॉलीवुड जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो एक सात आकार खड़ा हो जाता है, परंतु जब सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी तब सारा बॉलीवुड कहां गायब हो गया था??🤔🤔
इस बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी राज हैं जो आज तक राज ही बने हुए हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े लोगो को अगर जांच करवाई जाए तो इनमे से बहुत सारे लोग अवेध कार्यों में लिप्त मिलेंगे। इनमे से बहुत से सितारों ने सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स से बचने के लिए बहुत से फर्जी एनजीओ खोल रखे हैं।
कर देने से बचने के लिए अपने पैसे को घुमा देते हैं और ये बात सारी दुनिया जानती हैं, परंतु फिर भी कोई उनके खिलाफ आवाज नही उठता।
Is There Any Connection Between Nawab Malik And Shahrukh Khan??
जनता का मानसिक गुलाम होना इस बात का सबूत हैं की जब भी ऐसा कोई बड़ा अभिनेता या किसी और उद्योग से जुड़े बड़े लोगो को गिरफ्तार किया जाता हैं तब काफी बार ऐसे देखा गया हैं की गिरफ्तार करने वाले अफसर भी इनके साथ फोटो लेने के लिए होड़ में लगे रहते हैं।
जब कोई थाने में किसी जुर्म के मामले में लाया गया हो तो वो कोई सम्मानित व्यक्ति तो हैं नही, अगर उसे इतना ही अपनी इज्जत और परिवार का ख्याल होता तो वो गलत काम करता ही नही न।
अपराधी के साथ अगर अपराधी की भांति व्यवहार नही किया जायेगा तो जेल में बंद बाकी अपराधियों की सोच पर क्या फर्क पड़ेगा??
क्यों इनको इनके स्टारडम का फायदा तब भी मिलता हैं जब उन्हें किसी अपराध के चलते जेल की हवा खाने पड़े तब भी??
आज आर्यन खान पिछले 20 से ज्यादा दिनो से जेल में हैं। सोशल मीडिया और शाहरुख खान के घर के बाहर जा कर लोग उसके समर्थन में बैनर लेके खड़े हैं।
महाराष्ट्र सरकार के एक नेता जिनके ऊपर नशे की तस्करी के आरोप के कारण NCB ने कार्यवाही की थी जिसका बदला निकालने के लिए एक सरकारी अफसर के चरित्र पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए उन मंत्री जी ने परंतु उसका सबूत नही दे सके हैं अब तक।
सोशल मीडिया भी एक अलग ही लेवल का माध्यम हैं यहां है तरह के लोग मिलते हैं। शाहरुख खान के बेटे के ड्रग्स के केस में फंसने के बाद शाहरुख खान और उसके परिवार के बारे में अलग अलग कहानियां बना कर जनता के सामने पेश की जा रही हैं।
FACEBOOK के एक पेज पर किसी ने पोस्ट कर रखा था की शाहरुख खान के दादा परदादा ने देश की आजादी के आंदोलन में भाग लिया था, देश को आजाद करने में उनका भी योगदान हैं कम से कम उस चीज की इज्जत कर के उनके बेटे पर कार्यवाही नही करती NCB
आज के समय में लोगों के अंदर सत्यता को परखने की क्षमता नहीं बची है🤔🤔 जिसके कारण भेड़ चाल के अंदर चलकर किसी भी गलत और सही के बारे में जाने बिना लोग निर्णय ले लेते हैं और फिर उसके बाद जब असलियत सामने आती है तो अपने निर्णय के ऊपर लोग पछताते रहते हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स के केस में अब मामला कुछ ऐसा बना हुआ है कि शाहरुख खान के जितने भी समर्थक हैं उनको यह स्वीकार्य नहीं है कि एक बहुत बड़ा सुपरस्टार, जिसकी पूरे संसार में धाक है उसके बेटे को जेल के अंदर रखा जा रहा है क्योंकि वह ड्रग्स लेता है।
अब इन सब चीजों से अलग हटकर मुख्य मुद्दा यह है कि यह सारे के सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी, कुछ नेता, कुछ अन्य प्रभावशाली लोग हैं जो शाहरुख खान के बेटे के केस में क्या सिर्फ इसलिए इसके साथ आ रहे हैं🤔🤔
शाहरुख खान एक सुपरस्टार है। यह जाना पहचाना नाम है। आपको अगर ऐसा लगता है तो आप बिल्कुल गलत है यह सारा खेल खेला जा रहा है Marijuana यानी कि हिंदी में बोले तो गांजे को लीगल करवाने के लिए।
गांजे का उपयोग कई मेडिकल मेडिकल कंपनियां दवाइयां बनाने के लिए करती हैं और संसार के कई देशों के अंदर यह वैद्य है। भारत के अंदर गांजे की खेती कुछ ही चिन्हित जगह पर की जाती है, वह भी सरकारी लाइसेंस लेने के बाद और सरकार की निगरानी के अंदर ही गांजे की खेती की जाती है।
इसके अलावा बाकी जितना भी गांजा देश के अंदर खपत होता है वह सारा अवैध है और इसके अंदर इन बड़े-बड़े नेताओ और बड़े-बड़े प्रभावशाली लोगों की पहुंच का हाथ रहता है।
जिसके कारण गांजे की खेती चोरी-छिपे होती है। आर्यन खान गांजे के साथ पकड़ा गया था पर अब यह मामला देश के अंदर बहुत जोर शोर से उतर गया है। इस मामले को दबाने का एक ही तरीका है कि जिस मुद्दे के लिए यह सारा खेल हुआ आर्यन खान को जेल में ले जाया गया अभी भी वह जेल में है शाहरुख खान कोर्ट के चक्कर काट रहा है।
शाहरुख खान ने अपना पूरा जोर लगा दिया और जो ऑफिसर इस केस में शमिल थे उन पर दबाव बनाने के लिए पैसे का जोर दिखाकर उसे ही रिश्वत के केस में फंसा दिया।
Aaryan Khan Konsi Drugs Ke Sath Pakda Gaya Tha??
हमारे देश की यही दुर्दशा हैं क्योंकि यहां जो इंसान कुछ अच्छा काम करने जाता हैं। उस इंसान के पीछे ये सारे दलाल हाथ धोकर पीछे पड़ जाते हैं और जब तक वो इंसान पूरी तरह टूट नही जाता तब तक उसे परेशान किया जाता हैं।
आर्यन खान के केस में समीर वानखेड़े मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे जिन्होंने इस बड़े बाप के बेटे को ड्रग्स के साथ पकड़ा परंतु फिर शुरू हुआ खेल राजनीति और बॉलीवुड की मिलीभगत का, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर बेबुनियाद इल्जाम लगाए जिन्हे वो साबित तक नहीं कर पाए।
आर्यन खान को जब जमानत मिली तो शाहरुख खान के प्रशंसक ऐसे खुशियां मना रहे थे जैसे उन्हें कोई सोना मिल गया हो। लोगो को आज के समय में गुलामी की आदत हो गई हैं। मानसिक गुलामी के कारण ही ये लोग ऐसी हरकतें करते हैं।
आज हम सबने देखा की जब शाहरुख खान का बेटा जेल से छूटकर वापिस अपने घर जा रहा था तो जनता एसे उसका स्वागत कर रही थी जैसे वो बॉर्डर पर जंग लड़ के आ रहा हो।
हम सब ने बहुत करीब से देखा हैं की आर्यन खान को ड्रग्स केस से निकालने के लिए शाहरुख खान ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा लिया था और फिर पैसे के दम पर मानो या राजनीति के दम पर, परंतु एक ईमानदार अफसर के चरित्र पर दाग लगाकर, उसके कर्तव्य और अपने बेटे के बीच में उस अफसर के परिवार और निजी जिंदगी को देश के सामने लाकर बहुत ही गलत काम किया हैं।
जिस बंदे को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था उसे जेल से निकलवाने के लिए ऐसा गंदा खेल खेला गया की जिसकी कोई हद नहीं है। आर्यन खान ने खुद माना था की वो ड्रग्स का सेवन करता हैं और ये कोई जबरदस्ती नहीं कहलवाया गया था उससे,आर्यन खान की मेडिकल रिपोर्ट ये कहती हैं कि वो पिछले कुछ सालो से ड्रग्स का सेवन करता हैं।
शाहरुख खान ने आज से काफी सालो पहले एक मीडिया इंटरव्यू में बयान दिया था की “में चाहता हूं की मेरा बेटा लड़कीबाजी करे, ड्रग्स का सेवन करे, और आज जब वो कर रहा हैं अपने पिता की इच्छा पूरी तो फिर शाहरुख खान ने अपने पैसे का सारा जोर लगाकर एक ईमानदार अफसर की छवि ही धूमिल कर दी।
समीर वानखेड़े को मारने की साजिश रची जा रही हैं क्योंकि अगर अब समीर वानखेड़े NCB में रहे तो बॉलीवुड वाले इन सारे नशेडियो की पोल खोल कर रख देंगे।
जिस बंदे को अपनी इज्जत सबसे प्यारी होती हैं न अगर उसकी इज्जत पर कोई बिना सबूत के ऐसे घिनौने इल्जाम लगाएंगे तो वो बदला तो लेगा और बदला ऐसा लेगा कि बॉलीवुड के ये चरसी भांड खुल कर सामने आ जायेंगे।