Farmer’s protest + Twitter: :! किसान आंदोलन की जंग ट्विटर के संग

राम राम जी।

ये नया दशक नई चुनौतियों ओर नई आशाओ को ले कर आया है। नए दशक का शुरुआती माह भारत को कुछ खट्टी तो कुछ मिट्ठी यादे देकर गया है ओर एक नया इतिहास बना कर गया है। जनवरी 2021 में जंहा एक तरफ भारत पूरे विश्व के लिए इस कोरोना की संकट की घड़ी में संकटमोचक बन कर उभरा वहां दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए गए दंगो के कारण भारत की आन बान ओर शान का प्रतीक लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे के अलावा कोई दूसरे ध्वज फहराया जाने का मलाल भी इतिहास में एक धब्बे की तरह दर्ज हो चुका है। 
भारत अनेकता में एकता की भावना वाला देश हैं परन्तु आज इस देश की अखंडता ओर एकता पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं ओर जबकि ये सारा संसार जनता  हैं की जब भी भारत के ऊपर कभी कोई संकट के बादल छाए हैं तब तब भारत ने हर बार अपनी सूझ बुझ का परिचय देकर हर संकट से निकलने का तरीका ढूंढ निकाला है हर बार, परन्तु इस बार कहानी कुछ ओर हैं। इस बार हमारे देश के ही कुछ चंद लीचड़ प्रवृति वाले लोगो की देश को बांटने की राजनीति के आधार पर देश के किसान के कंधे पर बंदूक रख कर चलाई जा रही है ।
कुछ किसान अभिनेता देश की आम जनता ओर एक धर्म विशेष के लोगो को भड़का कर देश को बांटने की साजिश की गई है, कुछ चंद लोगो को बहका कर देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है। देश को दो धड़ों मे बांटने की कोशिश की जा रही है परन्तु ये लोग इस कार्य मे सफल नहीं हो पाएंगे। 

विगत कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुछ लोगो द्वारा भारत को बांटने के लिए एक प्रोपेगंडा के तहत कार्य किया जा रहा है जो की भारत के अंदर ही बैठे दुश्मनों द्वारा कि गई नीच हरकत हैं। एक स्कूल छोड़ चुकी स्वघोषित बुद्धिजीवी ने किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ लिखा परन्तु साथ ही कुछ ओर फाइल भी पब्लिक हो गई जिससे जो कुछ आम लोगो का शक था वो भी दूर हो गया कि केसे देशविरोधी मानसिकता वाले लोग जो प्रधानमंत्री का विरोध करते करते देश को बांटने की साजिश कर बैठे की केसे कुछ लोगो को पैसे देकर एक विख्यात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के द्वारा ट्वीट कर के हमारे देश पर सवाल उठाए जा रहे हैं, ओर आप किस बात पर सवाल उठा रहे हैं?? आप लोग हैं कोन?? 

किस ने आपको ये हक दिया कि आप हमारे देश के बारे में संसार को बहकाओ, एक तरफ जब भारत कोरॉना को मात देने वाली दवाई संसार के कई देशों में पहुंचा रहा हैं ओर एक सकारात्मक संदेश चारो तरफ फैला रहा  है अपनी संस्कृति का प्रचार ओर संस्कृति का उदाहरण विश्व को इस महामारी से निजात दिलाने के साथ साथ कर रहा हैं केसे सनातनी विचारधारा कि, “सर्वजन हमेशा निरोगी रहे” इस भावना के साथ संसार को इससे उबरने मे सहायता कर रहा है परन्तु भारत को मिल रही ये सकारात्मकता शायद देश के उस वर्ग को कुछ खास रास नहीं आई जो कि वामपंथी सोच रखते हैं ओर देश को बांटने वाले मानसिकता वाले लोग हैं। उन लोगो को इस तथाकथित किसान आंदोलन के सहारे देश को संसार में नकारात्मक दिखानके लिए देश के बाहर के लोगो को कुछ पैसे देकर इस काम पर लगा दिया।

Rehana रिहाना जों की एक गायिका हैं ओर पिछले कुछ सालो से इनका कोई नया एलबम आया भी नहीं है शायद बजट की कमी थी मैडम के पास, खालिस्तान (Khalistan) समर्थित कुछ लोगो ने इसको पैसे देकर भारत के नकारात्मक प्रचार के लिए लगा दिया ताकि देश की सकारात्मकता को चोट पहुंचाई जा सके ओर ये लोग अपने मंसूबों मे कामयाब हो सके। ये औरत इस से पहले भी एक बार भारत के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुकी है। 
Mia khalifa  ये पैसे से एक पोर्नस्टार रह चुकी है, इसको ना तो भारत के बारे में कुछ पता हैं वर्तमान हालात के बारे में फिर भी इसने भारत के बारे में कुछ कहा ओर जिसका मुद्दा बनना। स्वाभाविक था उसका मुख्य कारण इनका पुराना व्यवसाय भी हो सकता है ओर बदतमीजी की हद तो देखिए ये मैडम तो रिहाना से भी दो कदम आगे निकली, इन्होंने तो अब रोज ये काम करना शुरू कर दिया  है ओर कुछ भारतीय ही हैं जो इनकी मदद कर रहे हैं। 
अश्लील फिल्मों को अभिनेत्री ने जब भारत के बारे में अपशब्द कहे तो देश के हि कुछ लोगो ने इनको तोहफे भेजे हैं कि आपने किसान आंदोलन के बारे में कहा,  इसको मिठाई ओर भारतीय व्यंजन खिलाए जा रहे हैं, खेर वो तो खिलाओ ये तो हम भारतीयों की परम्परा रही है कि दुश्मन ही क्यो ना हो उसे भी खाने के लिए मना नहीं करना चाहिए, वैसे भी हम भारतीयों कि मिल बांटकर खाने की आदत है ओर इसके उदाहरण दो तरीके से देखे जा सकते हैं।

एक उदाहरण ये हैं इसका की जेसे अगर आज आपके घर मे कुछ खास खाने को बना हैं तो हमारे बड़े बुजुर्ग आस पड़ोस में रहने वालों को भी थोड़ा खाने को दे के आते हैं कि आज हमारे ये बना हैं।
दूसरा उदाहरण ये हैं कि सरकारी दफ्तरों में रिश्वत भी मिल बांटकर ही खाई जाती है।
Greta Thunberg     ग्रेटा    ये खुद को प्रयावरण का रक्षक बताती हैं ओर इन्हीं से कुछ खास दस्तावेज गलती से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट हो गए थे जो बाद मे तुरंत डिलीट लिए गए। 

पिछले दिनों इन्होने भी भारत के बारे में बयान बाजी की हैं कुछ लिखा हैं।
जब भारत के बाहर के लोगो मे हमारे देश के आंतरिक हालात पर सवाल उठाने शुरू किए तो हमारे देश के कुछ अभिनेता ओर खिलाड़ियों ने ट्वीट किए की हमारे देश के आंतरिक मुद्दे के बारे में बोलने का आपको हक नहीं है हम खुद हमारे देश की हर एक समस्या को खुद से हल कर सकते हैं ।

इस देश के लोगो की संकीर्ण मानसिकता के चलते इन्होने देश की उन महान विभूतियों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया ओर मिया खलीफा Mia Khalifa जेसे लोगो का आदर।  
भारत रत्न से सम्मानित क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का अपमान इस सोच के चलते इन लोगो ने किया।
एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है की केसे केरल में सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar के पुतले पर स्याही फेंकने की कोशिश की जा रही है ओर मिया खलीफा Mia Khalifa के लिए धन्यवाद के लिए केक काटा जा रहा है। इस मानसिक गुलामी कहा जाता है।

सुर साम्राज्ञी लता जी का इन लोगो ने अपमान किया। 
क्या आप मे से किसी को भी पता है या अनुमान लगा सकते हैं कि ये देश के बाहर के लोगो द्वारा ये कम क्यो किए जा रहे हैं?? 
भारत में एक आंदोलन पर ज्ञान देने वाले ये तथाकथित सेलिब्रिटीज पाकिस्तान जेसे देश में आतंकवाद पर क्यो नहीं बोलते?? तब क्या ट्वीट करते समय मोबाइल हैंग हो जाता है??
जब कंगना जेसे कोई राष्ट्रवादी विचारधारा की लड़की कुछ बोलती हैं तो दिलजीत दोसांझ जेसे पंजाबी एक्टर ओर सिंगर कूद पड़ते हैं देश के विरुद्ध बोलने को।

देश में हालात कुछ इस तरह बदतर हो चुके हैं कि देश के अंदर कई हजार जयचंद फिर से पैदा ही चुके हैं ओर इन जयचंदो का विनाश करना जरूरी है।

राकेश टिकैत Rakesh Tikait जेसे नेता मौकापरस्त नेता हैं जिनको बस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से मतलब है। ये आज किसान नेता बन कर जो घूम रहा है आज अपने पिता Mahedra Tikait का नाम मिट्टी में मिला रहा हैं। जब ये कानून बने थे तब राकेश टिकैत ने इनका समर्थन करते हुए कहा था कि हमारी वर्षों की मांग आज पूरी हो चुकी है ये किसानों के हित में किया गया फैसला हैं फिर अचानक कुछ चंद महीनों में एसा क्या हुआ की ये लोग इनके विरोध में हो गए??
ये कार्य एक बहुत बड़े षड्यंत्र के अंतर्गत किए जा रहे हैं ताकि देश को नीचा दिखाया जा सके ओर सरकार को आगे कानून लाने में परेशानी खड़ी कर सके।
धन्यवाद 
जय हिन्द जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *