आज के समय में Social Media Platforms जनता की आवाज का मुख्य साधन बन चुके हैं। देश विदेश में हो रही घटनाओं को हम घर बैठे बिना किसी कांट छांट के देख सकते हैं।
Facebook, WhatsApp, Twitter, YouTube एसे कुछ plateform हैं जिन्हे आम जनता बेहद पसंद करती हैं। YouTube इन सब की तुलना में काफी लोकप्रिय हैं। आज के समय में YouTube पर एसे कई vlogger हैं जो अलग अलग क्षेत्र के बारे में Video के द्वारा आम जनता तक पहुंचाते हैं।
जहां पर कुछ अच्छा होता हैं वहीं पर कुछ बुरा भी होता हैं। YouTube जैसे plateform पर भी काफी एसे लोग हैं जो लोगो की आस्था और भावना का सम्मान नही करते और धर्म को भी अपने Videos का एक साधन मात्र बनाकर पेश कर देते हैं।
हाल ही में कुछ दिनो पहले दिल्ली के रहने वाले एक विवादित Youtuber ने जिसका पहले भी विवादो से नाता रह चुका हैं, इस Youtuber का नाम Gauravzone हैं।
Why Youtuber Gauravzone Arrested recently??
एक बार पहले अपने पालतू कुत्ते को गुब्बारों के साथ बांधकर हवा में कुत्ते को उड़ाने के लिए भी जेल की हवा खा चुका हैं।
इस बार Gauravzone ने उत्तरप्रदेश के mathura में स्तिथ निधिवन Nidhivan में रात में अवैध रूप से प्रवेश कर के निधिवन का वीडियो बनाकर अपने YouTube Channel पर Upload कर दिया। जब कुछ लोगो ने उस वीडियो को देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी जिसके बाद Gauravzone को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या जिन धार्मिक जगहों में लोगो की अथाह आस्था हैं वहां पर जाकर ऐसी हरकते करना कहां तक अच्छी बात हैं??
जिस जगह को हिंदू धर्म के लोग पूजते हैं, जिसके बारे में लोगो को आस्था हैं की यहां पर भगवान श्री कृष्ण जी राधा जी और अन्य गोपियां जो उन पेड़ो के रूप में निधिवन में विद्यमान हैं, उनके साथ रास रचाते हैं।
Nidhivan के बारे में लोगो की आस्था हैं की यहां पर जो पेड़ हैं, यह सब भगवान श्री कृष्ण के रात्रि में निधिवन में आने के पश्चात अपने वास्तविक रूप अर्थात गोपियों के रूप में आ जाते हैं।
कई साधुओं ने उस दृश्य को देखने की कोशिश की जो उसके बाद या तो पागल हो गए या फिर उनके प्राण निकल गए।
Gauravzone ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर रात ने पीछे से चोरी से इस पवित्र जगह के अंदर प्रवेश कर के इसका वीडियो बनाया जिसे बाद में YouTube पर डाल दिया।
पहले तो इन बच्चो को इतनी सी बात समझने की जरूरत हैं को तुम लोगो में वो सात्विक शक्तियां हैं ही नहीं जिनसे ईश्वर के साक्षात दर्शन कर सको।
आज से करीबन 2 से 3 साल पहले YouTube पर एक नई किस्म की प्रजाति पैदा हुई जिन्हे आप सब Haunted Vlogger के नाम से जानते हैं। भूतिया घटनाओं और Haunted Places पर जाके रात में Video बनाने का ये लोग दावा करते हैं परंतु किसे पता की वे Video किस समय Shoot किए जाते हैं।
कुछ सुनसान सी जगह पर अंधेरा होने के बाद चले जाते है वहां पर Script के अनुसार Video Shoot कर के उससे पैसे कमा लेते हैं।
सच में अगर किसी भूतिया जगह का अनुभव करना हैं तो पहले तो ये Camera का झंझट छोरो और किसी सच में श्रापित जगह पर रात भर अकेले रुक कर तो देखे।
मान्यताओं के अनुसार हमारे साथ साथ इस दुनिया में कुछ और शक्तियां भी निवास करती हैं जिनके आयाम शायद हमारे से अलग हो सकते हैं परंतु वह भी रहती हमारे आस पास ही हैं।
किसी समय पर समयचक्र एसे बर्ताव करने लग जाता हैं जिसके कारण फिर ये दूसरे आयाम के जीवन वाले हमारे आयाम में प्रवेश कर के हमे दिखाई दे जाते हैं।
Bhoot कोई बच्चो का खिलौना नहीं हैं जो आपके कहते ही लाइट जलाकर या आवाज कर के आपको अपना पता दे देगा।
What is Haunted Vlogging
आत्मा भी ऊपर वाले के द्वारा रचित जीवन का ही एक पहलू हैं जिसे समझने की जरूरत हैं। आज भी हमारे आस पास कुछ ऐसी घटनाए होती हैं जिनका जब विज्ञान के पास भी नहीं होता हैं।
विज्ञान की समझ से भी दूर जो शक्तियां हैं उन्हें उनके आयाम में रहने दे तो अच्छा हैं।
बड़े बुजुर्ग कहा करते थे की भूत प्रेत का भी एक अलग क्षेत्र होता हैं, उनका भी एक दायरा होता हैं उस दायरे के बाहर जाकर वो कोई काम नहीं कर सकते हैं।
Video बनाने के नाम पर ये लोग कोई भी हरकते कर देते हैं ओर फिर माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं।
आज से कुछ समय पहले एक समाज विशेष के लोग हिंदू मंदिर और देवी देवताओं की प्रतिमाओं के सात अभद्र व्यवहार कर के उसका वीडियो या फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालते थे, जैसे की
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Instagram
YouTube
इन जगह पर अपने फोटो या वीडियो डालकर जिसमे ये हिंदू देवी देवताओं के प्रतिमाओं के साथ कुछ गलत हरकते करते हुए डालते थे जिसके बाद उन्हें ज्यादा Views मिलते थे जिसके बाद तो ये एक चलन सा ही हो गया था। जिस बंदे को कम समय में फेमस होना होता था वह यहीं काम करता था और चंद ही दिनों में उसका अकाउंट प्रसिद्ध कलाकारों की सूची में आ जाता था।
Munnawar Faruqui जैसे अभद्र कला के नाम पर धब्बा लोग भी उसे Trend की उपज हैं।
आज भी Kunal Kamra और Munnawar Faruqui जैसे दो कोड़ी के लोग हिंदू धर्म भगवान राम और माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर के प्रसिद्ध हो गए और पैसा कमा रहे हैं।
कुछ ऐसे लोग भी इस धरती पर विद्यमान हैं जो इसे भी बोलने को अभिव्यक्ति का अधिकार कहते हैं। अगर यही हरकत कोई हिंदू कलाकार किया अन्य धर्म पर कर देता तो अब तक देश में दंगो की स्तिथि पैदा हो जाती।
अपने निजी विचारो को Comedy का नाम देना बंद करो, और कहने की हिम्मत हो तो खुकेआम कह के बताओ।
देश के अंदर हालत इतने भयंकर हो चुके हैं की लोग धन के लालच में अपना ईमान अपना व्यवहार सब बेच डालते हैं।
Gauravzone ने भी ये नीच हरकत कर के अपनी गंदी सोच का परिचय दिया हैं।
Police ने उसे गिरफ्तार तो किया हैं परंतु केवल गिरफ्तारी से सुधरने वाले ये लोग नही हैं। इन लोगो को अगर सुधारना हैं तो उन्हें इन्ही की भाषा में जवाब देना होगा।
जिन Social Media Plateform का ये लोग फायदा उठाते हैं उन्ही के माध्यम से उनका पर्दाफाश किया जाए।
इनको इन्ही की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए।
Haunted Vlogger सच में जितने भी ये बने हुए हैं उनमें से एक की भी हिम्मत नही हैं की की सत्यता में श्रापित जगह पर जा के दिखा सके, और अगर हो तो मुझसे संपर्क कर लेना,
एक श्रापित जगह पर पूरी रात रुकना होगा पर शर्त ये हैं की वहां पर Camera में पहले से लगवा दूंगा वो भी Night Vision के साथ, बस तुम लोग अपना नही ले के जा सकते।
RKR History, Om Vlogs, Ye Kya Tha Official,
एसे बहुत से Channel हैं जो इस तरह के वीडियो बनाते हैं,परंतु आज तक सत्यापित नही कर पाए की ये सब वास्तविक भूतिया जगहों पर जा के वीडियो बनाते हैं।
जनता की भावना और आस्था के साथ खिलवाड़ करना बंद करो और हिम्मत हो तो जहां पर बताऊं वहां पर एक रात रुक कर बता देना अकेले में।
अपने साथियों के साथ पहले से लिखी Script के अनुसार अभिनय करने को Acting कहते हैं।
Indian Paranormal Society के संस्थापक गौरव इसके बारे में कुछ जानकारी रखते थे अगर किसी को इन शक्तियों की उपस्थिति के बारे में विस्तार से जानना हो तो उनके पुराने Videos देख लेना या उनके द्वारा किए गए Case Research को ध्यान से पढ़ लेना।
जय हिंद जय भारत🙏🙏🇮🇳🇮🇳