Hindu ही Target क्यों, चुनाव पास में आते ही??|Hindutvavadi|Uttarpradesh Election 2022|

भारत में हिंदू अपने पथ से विचलित क्यों होते जा रहे हैं?? आखिर वो धर्म के प्रति भावना कहां गायब हो रही वर्तमान में हिंदुओ के हृदय के अंदर से जो कभी हमारे पूर्वजों के सीने में रहती थी। राजनेतिक पार्टियों ने अपने निजी हित के लिए देश के हिंदुओं को कई जाति और वर्गो के अंदर बांट दिया हैं और हर जाति या वर्ग के कुछ स्वघोषित ठेकेदार खुद को इनका कर्ता धर्ता समझने लगे हैं लेकिन फिर भी यह मूकबधिर समाज मुंह पर उंगली रख कर बैठा हुआ हैं।

देश के हिंदुओ में जागृति की कमी के कारण ही आज अखंड भारत के हिस्से से कई देश निकल चुके हैं। 
भारत में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा चलन में लाई गई सेकुलर और वामपंथी होने की नीति ने देश के हिंदुओ को तोड़कर रख दिया हैं।

Hindu in Hindustan

भारत देश में आज कई हजार हिंदू हर रोज धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और इसके विपरित विदेशी धरती पर हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार जोर शोर से हो रहा हैं। 
हिंदू केवल एक धर्म मात्र नही हैं यह एक सनातन सत्य हैं जो हजारों सालों से इस धरती के ऊपर अपनी चमक बिखेर रहा हैं ओर लोगो को जीने का सही सलीका सीखा रहा हैं।
भारत की आजादी के बाद नेताओ ने इस देश को सामाजिक आधार पर अपने वोट बैंक को राजनीति के कारण बांटना शुरू किया और आज इसका असर पूरे भारत में दिख रहा हैं।
लोग जातियों में बंटकर अपने ही धर्म के ऊपर उंगली उठा रहे हैं।
जिस सनातन धर्म की अखंडता और वैज्ञानिक ज्ञान को पूरे संसार में माना आज उसी सनातन धर्म के मुख्य बिंदु हिंदुस्तान में इस सभ्यता का इतना अपमान क्यों हो रहा हैं?? 
अपमान होने के बाद भी हिंदुओ का हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहना इनकी कायरता का प्रतीक हैं। हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए आज सबसे अधिक उपयोग सोशल मीडिया का किया जाता हैं। Social Media के माध्यम से वामपंथी विचारधारा वाले राजनेता और पत्रकार निरंतर हिंदू धर्म की छवि को धूमिल करने के लिए प्रयासरत हैं।
देश की सबसे पुरानी राजनेतिक पार्टी का शीर्ष नेता हिंदू और हिंदुत्ववाद को अलग अलग बता रहा हैं।
जब से देश में कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियां बढ़त मे आई हैं उसके बाद से लगातार जब भी चुनाव पास में आते हैं तो कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और गांधी परिवार के लोग हिंदू बनने का ढोंग करते हैं।
एक तरफ यह परिवार खुद को हिंदू दिखाने के लिए कपड़ो के ऊपर से भी जनेऊ पहन कर घूमता हैं तो दूसरी ओर उनकी पार्टी की तरफ खड़े हुए प्रत्याशी खुलेआम हिंदू समाज को धमकी दे रहे हैं।
पंजाब में वर्तमान कांग्रेस सरकार में मंत्री राजिया सुलताना के पति और पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा ने अभी कुछ समय पहले एक सभा में मंच में माइक पर हिंदू समाज को धमकी दी थी जिसमे उसने पुलिस और प्रशासन पर भी अपनी धोंश दिखाती थी।
हिंदुओ को देश में रहने वाली सबसे कायर प्रजाति समझने की भूल कर रहे हैं सारे वामपंथी विचारधारा वाले लोग, हमारे सहिष्णु होने की नीति को कायरता समझना बहुत बड़ी मूर्खता हैं।

Secularism is Poison for Hindu

हिंदू समाज ने कभी भी किसी दूसरे धर्म पर उंगली नही उठाई तभी तो देश के अंदर सभी धर्म के लोग रहते हैं।
किसी धर्म विशेष के लोगो ने इस देश का बहुत अपमान कर लिया हैं और लगातार हिंदुओ को मानसिक गुलाम बनाकर अपना काम साधते आ रहे हैं।
उत्तरप्रदेश के मुलायम परिवार के राजकुमार को आज सपने में भगवान कृष्ण जी दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने कभी सरकारी खजाने को अपनी मौज मस्ती के लिए उड़ा दिया आज वह राज्य में विकास करने की बात कर रहे हैं।
देश में हजारों मंदिरों की विलक्षण कारीगरी को देखते हुए भी केवल एक मकबरे पर इतना ध्यान जो वामपंथी सरकार ने दिया हैं उसका क्या कहा जाए?? 
यह मकबरा भी कोई मुगलों के द्वारा नही बनाया गया है। यह भी एक शिव मंदिर हैं जिसे बाद में क्षत विक्षत कर के एक मकबरे का रूप से दिया गया हैं। 
सबूत सामने पड़े होते हुए भी वामपंथी सरकारों द्वारा एक धर्म विशेष को ऊंचा और उन्नत दिखाने के लिए वास्तविक भारतीय सनातन सभ्यता को ही नीचा दिखा दिया।
सिंधु सभ्यता विकसित सनातन सभ्यता का जीता जागता प्रमाण हैं जो आज चीख चीख कर भारत की भव्यता और विशालता को दुनिया को दिखा रहा हैं।
देश के सारे वामपंथी पत्रकार और राजनेता इस समय केवल उत्तरप्रदेश के ऊपर अपनी नजरे जमाए बैठे हैं। जहां पर एक हिंदुत्ववादी साधु योगी आदित्यनाथ का राज हैं। इन पर उंगली उठाने में जरा भी संकोच नहीं करने वाले ये चमचे इनकी बराबरी तो कभी नही कर सकते परंतु मुंह से गंदगी बकने में कोनसा पैसा लगता हैं??
जिस उत्तरप्रदेश में कभी केवल गुंडों का राज हुआ करता था वहां आज विकास की नई लहर दौड़ रही हैं। जिस देवबंद क्षेत्र से आतंकियों को खेप तैयार होती थी आज इस पर एनएसजी के आ जाने से ताला लगने की कगार पर हैं।
एनएसजी का ट्रेनिंग सेंटर वहां पर आने से उस क्षेत्र में क्या परिवर्तन आने वाला हैं यह सब विपक्षी जानते हैं इसीलिए तो बाबा जी को सत्ता से हटाने के लिए सारे एक सात खड़े हो बैठे हैं।

Uttarpradesh Politics 2022

बाबा जी ने उत्तरप्रदेश की जनता को बिना गुंडों के डर के जीना सिखाया। अपराधी कोई हिंदू हो या मुस्लिम किसी में कोई भेदभाव नही किया सबको समान रूप से दंड मिला।
अपराधियों की संपति जब्त कर के नुकसान को भरपाई करने का नया तरीका इन्ही ने देश में इजाद किया हैं।
भारत में सेकुलर लोगो के बढ़ जाने से देश की अखंडता खतरे में आ चुकी हैं और इसको समय पर रोकना जरूरी हैं।।
हिंदू और हिंदुत्ववाद अलग अलग नहीं हैं ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
जो हिंदू हैं उसे हिंदुत्ववादी विचारधारा होने वाला आज के समय में जरूरी हैं। अपने धर्म और राष्ट्र के बारे में ज्ञान रखना आज हर एक हिंदू के लिए आवश्यक हो चुका हैं।
राहुल गांधी की पक्षपाती नजरो में हिंदू केवल आतंकवादी हैं तभी तो बिना हिंदू धर्म को जाने क्या क्या बकते रहते हैं ये पूरा देश देखा हैं।
देश और समाज को आज एसे हिंदुओ की जरूरत हैं जो समाज को साथ लेकर बिना भेदभाव के आगे बढ़े। युवाओ को आगे आकर इन वामपंथी विचारधारा वाले समूहों का सामना करना पड़ेगा तभी देश एक सही लाइन पर वापिस आएगा और फिर से विश्व गुरु बनने को राह पर अग्रसर होगा।
जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे।🙏🙏
जय हिंद जय भारत
जय श्री राम 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *