हवेलियों का शहर नवलगढ़

वीर भूमि राजस्थान जिसकी वीरता की मिसाल भारत ही नहीं विदेशों में दी जाती हैं यहां के रजवाड़ों ने अपनी वीरता का लोहा पूरे विश्व में मनवाया हैं। राजस्थान अपनी वीरता के अलावा अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध हैं, यहां शहर – शहर में बने गढ़ ओर हवेलियों का भी अपना एक अलग इतिहास हैं।  राजस्थान  का एक जिला झुंझुनूं जिसने आजादी के बाद भी देश को सबसे ज्यादा सैनिक ओर शहीद दिए हैं। यहां हर एक गांव गांव में युवाओं में सेना में जाने का एक अलग ही जोश देखने को मिलता हैं। झुंझुनूं  सैनिक ओर शहीदों के अलावा अपने ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी सुप्रसिद्ध हैं यहां के कुछ शहरों ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों के फिल्मांकन को बहुत करीब से देखा हैं। मंडावा का नाम आप सभी ने फिल्मों की शूटिंग ओर हवेलियों के लिए भी सुना हैं परन्तु इसी झुंझुनूं जिले में मंडावा के अलावा एक शहर और भी है जो नवलगढ़ नाम से सुप्रसिद्ध हैं।

नवलगढ़ पूरे एशिया में सबसे ज्यादा हवेलियों वाला शहर हुआ करता था जो कि सरकारी दस्तावेज में भी उल्लेखित हैं। आजादी से पहले पूरे विश्व में सुत के किंग के नाम से मशहूर व्यापारी गोविंदराम जी सेकसरिया की ये जन्मभूमि हैं। इस शहर में एक से बढ़कर एक हवेलियां हैं जो अपने भित्ति चित्रों से पूरे विश्व के पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। मुरारका पोद्दार ओर भी कई ऐसी हवेलियां हैं जिनका पूरे विश्व में कोई तोड़ नहीं हैं। परन्तु आज इस शहर की हवेलियों पर कुछ भूमाफियाओं  की बुरी नजर पड़ गई है वो इस शहर की हवेलियों को रोज तोड़ने में लगे हुए हैं।  कुछ राजनीतिक लोगों का हाथ होने के कारण प्रशासन ने भी सब कुछ देखते हुए भी अपनी आंखे मूंद रखी हैं ओर इन पर कार्यवाही करने से बचते हैं। इस शहर ने बॉलीवुड की बहुत सी प्रसिद्ध फिल्मों की शूटिंग को बहुत करीब से देखा हैं। कभी इस शहर में 150 से ज्यादा हवेलियां हुआ करती थी जो आज बहुत कम मात्रा में बची हैं। यहां हर साल लाखों विदेशी पर्यटक इन हवेलियों की खूबसूरती को निहारने आते हैं जो राजस्व के लिए भी बहुत फायदा हैं। कुछ साल पहले नवलगढ़ को जोधपुर के साथ राजस्थान के पायलट शहरों में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद भी यहां पर भूमाफियों ने अपना नंगा नाच रोका नहीं हैं। इस शहर ने बहुत से बड़े नामी बिजनेसमैन पूरे संसार को दिए हैं। जिनमे से पोद्दार ओर  कानोड़िया जेसे बड़े नाम शामिल हैं।

राजस्थान की सबसे पुरानी कॉलेज पोद्दार कॉलेज भी इसी शहर में हैं जो राजस्थान विश्वविद्यालय से पहले से चलन में हैं जो किसी समय आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध रखती थी। ये शहर आज अपने पुराने वर्चस्व को पाने के लिए फिर से अग्रसर हैं। 
आज भी बहुत सी फिल्मों ओर वेब सीरीज की शूटिंग इस शहर में होती हैं।   ये शहर पूरे राजस्थान में अपना एक अलग स्थान रखता है । इस शहर कि ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए भारत सरकार ओर राजस्थान सरकार से नवलगढ़ की आमजनता का हाथ जोड़ कर निवेदन हैं कृपया इस शहर को इन भूमाफियों ओर अपने फायदे की राजनीति करने वाले नेताओं से बचा लिया जाए तो ये शहर पूरे भारत के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
अज्ञात की कलम से।

One comment

  1. इन हवेलियों को भूमिगत करने में यहाँ के विधायक राजकुमार का योगदान है,
    भूमाफियों से विधायक मोटी रकम लेकर उनका सहयोग करता है एवं जनता के सामने आकर भला व्यक्ति बन जाता है

Leave a Reply to UnknownCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *